नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर कार लूटी

 उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित सेक्टर 20 में कल रात अज्ञात बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर हुंडई टेक्ससन कार को लूट लिया और बाद में चालक को दिल्ली में फेंक कर फरार हो गए;

Update: 2017-11-30 16:07 GMT

नोएडा।  उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित सेक्टर 20 में कल रात अज्ञात बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर हुंडई टेक्ससन कार को लूट लिया और बाद में चालक को दिल्ली में फेंक कर फरार हो गए।

नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि लखनऊ के व्यवसाई संदीप आहूजा अपने परिवार के साथ नोएडा में किसी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए हैं वहां सेक्टर 18 के रेडिसन होटल में ठहरे थे। बीती रात  आहूजा की पत्नी ड्राइवर को लेकर पास के डीएलएफ मॉल में शॉपिंग के लिए गयी थीं। ड्राइवर बाहर गाड़ी में इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया और करीब एक घंटे तक नोएडा और दिल्ली के विभिन्न भागों में घुमाने के बाद उसे सड़क पर फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए।

बदमाशों के चंगुल से छुटकारा किसी तरह ड्राइवर ने मालिक को सूचना दी। इसकी जानकारी आहूजा ने नोएडा पुलिस को फोन पर दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेजों को खंगाला। फिलहाल पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों को तलाशने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सेक्टर-63 के मीडिया हाउस के प्रबंधक की इनोवा गाड़ी भी इसी तरह लूट ली गई थी।


Full View

Tags:    

Similar News