अज्ञात अपराधियों ने दुकानदार की धारदार हथियार से की हत्या

बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के निकट कल देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी ।;

Update: 2017-12-30 11:19 GMT

  छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव के निकट कल देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रंजन महतो (20) सोनपुर बेला में गोला बाजार स्थित पान का दुकान चलाता था। रोज की तरह रंजन देर रात दुकान बंद कर अपने घर भरपुरा जा रहा था तभी अग्यात अपराधियों ने उसकी तेज हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News