अज्ञात हमलावरों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज 65 वर्षीय दुकानदार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी;

Update: 2019-08-30 15:51 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज 65 वर्षीय दुकानदार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
हमलावरों की गोली से गंभीर रूप से घायल हुये बुजुर्ग दुकानदार गुलाम मोहम्मद की बाद में अस्पताल में मौत हो गयी।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार कुछ बंदूकधारियों ने दुकानदार पर अचानक गोलीबारी कर दी। वह श्रीनगर के परीमपोरा का निवासी है। 

पुलिस ने कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुये व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे गंभीर चोट लगने के कारण बचाया नहीं जा सका। 

पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल सवार हमलावर वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गये। इस घटना के मद्देनजर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हमलावरों को पकड़ने के लिये व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस ने सभी जरूरी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद गुलाम मोहम्मद का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News