नशा मुक्त अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे से होने वाले हानि से किया गया जागरुक
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नशे की हानियों, तंबाकू की लत के दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श हुआ;
ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में भारत सरकार की नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को नशे की हानियों के प्रति जागरूक करने एवम तंबाकू की लत के दुष्प्रभावों से अवगत कराने के साथ साथ सरकार की तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से नशा मुक्त भारत अभियान एवम तंबाकू मुक्त उन्मुखीकरणष् कार्यक्रम का आयोजन डॉ. श्वेता खुराना, डिस्ट्रिक्ट कंसलटेंट, सीएमओ, डा. संजीव भगत ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्विद्यालय के प्रभारी, छात्र कल्याण डॉ. मनमोहन सिंह शिशोदिया, कार्यक्रम संयोजक और मुख्य छात्रावास अभिरक्षक डॉ. सुभोजित बनर्जी, कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ. सुशील कुमार, कार्यक्रम में जिला चिकित्सा विभाग से आए अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्यक्रम की शुरुआत कर छात्रों को नशे की लत के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नशे की हानियों, तंबाकू की लत के दुष्प्रभावों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विमलेश कुमार, डा. राजेश कुमार गुप्ता, डा. विनय कुमार लिटोरिया, जीबीयू,मुख्य चिकित्सा अधिकारी से एमबीबीएस, एमडी, शारदा अस्पताल, डा. संगीता दीवान, एमबीबीएस, एमडी, शारदा अस्पताल, डॉ. सचिन नागर, एमबीबीएस, एमडी, शारदा अस्पताल, विकास मिश्रा, समाजसेवी, सीएमओ कार्यालय, गौतम बुद्ध नगर के साथ साथ विश्विद्यालय के अन्य छात्रावासो के कई छात्र, स्टाफ उपस्थित रहे।