अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, घर के सदस्य सुरक्षित
छत्तीसगढ के पत्थलगांव के समीप कटनी-गुमला राजमार्ग पर आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 18:00 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ के पत्थलगांव के समीप कटनी-गुमला राजमार्ग पर आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रक घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हालांकि इस घटना में घर पर सो रहे सभी पांच सदस्य बच गए उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जशपुर से पत्थलगांव आ रहा ट्रक लाखझार गांव में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे मोहन यादव के घर में घुस गया। घटना के वक्त मोहन यादव के परिवार के 5 सदस्य सो रहे थे।
तेज आवाज के साथ घर की दिवार गिरने के बाद सभी सदस्य बाहर निकल भागे। इस घटना के बाद वाहन चालक फरार बताया जा रहा है।
लाखझार के समीप इस हादसा की जानकारी मिलते ही वहां तत्काल पुलिस बल पहुंच गया। इस दुर्घटना में मोहन यादव के निवास का काफी बड़ा हिस्सा टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है।