असामान्य रूप से मजबूत है केंपर का 14 माह का बेटा
अभिनेत्री व हास्य कलाकार इली केंपर ने कहा कि उनका बेटा जेम्स, जो केवल 14 महीने का है वह इस उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में अधिक मजबूत है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-19 15:26 GMT
लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री व हास्य कलाकार इली केंपर ने कहा कि उनका बेटा जेम्स, जो केवल 14 महीने का है वह इस उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में अधिक मजबूत है।
केंपर ने 'ईऑनलाइन डॉट कॉम' को बताया, "वह बहुत मजबूत है। मैं आपको उसके बाजुओं की तस्वीरें दिखाऊंगी, जो असामान्य तौर पर मजबूत हैं।"
उन्होंने कहा, "अल्ट्रासाउंट के दौरान उसकी जांघ की हड्डियों के आसपास की मांसपेशियां भी असामान्य रूप से मतबूत पाईं गई। वह बहुत मजबूत है।"