यूक्रेन के राष्ट्रपति के अमेरिकी दौरे को लेकर अनिश्चितता बरकरार

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की देश में होने वाले स्थानीय चुनाव से पहले ही अमेरिका का दौरा कर सकते;

Update: 2020-05-13 11:03 GMT

कीव  । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की देश में होने वाले स्थानीय चुनाव से पहले ही अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यूक्रेन में 25 अक्टूबर को स्थानीय चुनाव प्रस्तावित हैं।

अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत वोलोडिमिर येलचेंको ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है इसलिए राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

 येलचेंको ने कहा, “ मैं यह नहीं कहूंगा कि हम 100 प्रतिशत निश्चित हैं कि यह दौरा चुनाव से पहले होगा। विशेष रूप से तब जबकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नियमित कार्यक्रम में बदलाव की संभावना है।”

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन में कोरोना संक्रमण के अब तक 16023 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से 425 लोगों की मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News