सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच हो: लालू
लालू प्रसाद यादव ने अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाले की तर्ज पर सहरसा जिले में भी करीब 160 करोड़ रुपये की सरकारी राशि की अवैध निकासी को सरकार संरक्षित घोटाला करार दिया;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाले की तर्ज पर सहरसा जिले में भी करीब 160 करोड़ रुपये की सरकारी राशि की अवैध निकासी को सरकार संरक्षित घोटाला करार दिया और कहा कि यदि इस महाघोटाले की निष्पक्ष जांच करायी जाये तो यह पंद्रह हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जायेगा।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए लिखा, “ भागलपुर के बाद अब सहरसा जिले मे भी 160 करोड़ रुपये के सरकारी राशि की अवैध निकासी। निष्पक्ष जांच करने पर सृजन घोटाला 15000 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा का होगा।” इससे पूर्व यादव ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संरक्षण में सृजन महाघोटाला हजार करोड़ रुपये के आंकड़े का पार कर जायेगा।
सृजन घोटाले को लेकर विपक्षी दलों के हमलावर रूख को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य सरकार ने घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने की सिफारिश कर दी है। इस संबंध में केन्द्र को एक अनुरोध पत्र भी भेज दिया गया है।