उमरिया पुलिस प्रवासी मजदूरों को पहना रही चरणपादुका

मध्यप्रदेश के उमरिया जिला पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों के उमरिया जिला सीमा में प्रवेश के साथ ही उन्हें शीतल जल प्रदान कर रही है।

Update: 2020-05-17 16:43 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिला पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों के उमरिया जिला सीमा में प्रवेश के साथ ही उन्हें शीतल जल प्रदान कर रही है। अगर मजदूर नंगे पांव है, तो उन्हें चप्पल पहना कर आगे की ओर रवाना किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि मई के महीने की चिलचिलाती धूप में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूर को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। इन मजदूरों को चप्पल पहना कर आगे की ओर रवाना किया जा रहा है। इसमें मजदूरों के परिवार के बच्चे और महिलाओं को भी चप्पलें प्रदान की जाती है। जिला पुलिस ने इसे चरणपादुका अभियान नाम दिया है।

उन्होंने बताया कि इस कार्य में प्रत्येक पुलिस अधिकारी और सिपाही के योगदान के साथ नागरिकों का भी योगदान लिया जा रहा हैँ नागरिक जो नयी चप्पल नहीं दे सकते तो वे अपने घरों की पुरानी चप्पल दान कर रहे है, जिन्हें श्रमिकों को पहनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ उमरिया कटनी की सीमा चंदिया महानदी बैरियर में पुलिस विभाग के स्टोनों श्री माने द्वारा अपने वेतन से 1500 रुपये की नयी चप्पलों को खरीद कर 13 प्रवासी मजदूरों को पहना कर गंतव्य की ओर रवाना किया।

श्री माने ने बताया कि मजदूरों के पैरों को चप्पल पहना कर उनके चेहरे से पीडा के भाव कम करके, उन्हें उनके घर तक पहुंचाने में जो सहयोग किया जा रहा है, सच में वहीं देश और मानव सेवा है।
 

Full View

Tags:    

Similar News