उमरिया जिला छह माह में होगा कुपोषण मुक्त

उमरिया जिले को छह माह में कुपोषण मुक्त बनाने के दिशा में जिला प्रशासन की कोशिशों के बीच कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आज ददरी गाँव में एक कुपोषित बच्चे के घर पहुंच कर उसके अभिभावकों से मुलाकात की।;

Update: 2020-01-23 12:55 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले को छह माह में कुपोषण मुक्त बनाने के दिशा में जिला प्रशासन की कोशिशों के बीच कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आज ददरी गाँव में एक कुपोषित बच्चे के घर पहुंच कर उसके अभिभावकों से मुलाकात की।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि बच्चों का कुपोषण दूर करने के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत कलेक्टर श्री सोमवंशी पैदल चलकर ददरी गाँव के कुपोषित बालक राजवीर के घर पहुचें। उन्होंने परिजनों से कुपोषित बालक को एनआरसी में भर्ती करानें को कहा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बच्चें का मुफ्त इलाज कराने के साथ ही 1680 रूपये का भुगतान अभिभावकों को किया जाएगा। उन्होंने कुपोषित बच्चे को चिकित्सकों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार भोजन देने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की समझाइश उसके अभिभावकों को दी है।

गौरतलब है कि उमरिया जिले में 1941 बच्चें कम वजन वाले कुपोषित श्रेणी में चिन्हित किये गये हैं। जिला प्रशासन ने जिले में छह माह तक एक विशेष अभियान संचालित कर जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News