उमा भारती का मंत्रिमंडल से इस्तीफे की अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मंत्रिमंडल से इस्तीफे की अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। भारती ने अाज यहां पत्रकारों से कहा “ मुझे कुछ नहीं कहना है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 18:24 GMT
झांसी। केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने मंत्रिमंडल से इस्तीफे की अटकलों पर कोई टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। भारती ने अाज यहां पत्रकारों से कहा “ मुझे कुछ नहीं कहना है।
इस पर सिर्फ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अथवा वो जिसे अधिकृत करेंगे वही जवाब देंगे। इस्तीफे पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है। मैंने आपका सवाल ही नहीं सुना है।
मैंने-केन बेतवा लिंक परियोजना पर बात करनी थी, न कि इस्तीफे पर।
” गौरतलब है कि रविवार को नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार से पहले केन्द्रीय मंत्री उमा भारती की इस्तीफे की पेशकश की खबर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी हालांकि इसको लेकर सुश्री भारती से बात की गई तो उन्होंने बचाव करते हुए पल्ला झाड़ लिया है।