प्रतिदिन तीन लाख नागरिकों को कोरोना टीका लगाने की उद्धव ठाकरे ने बनाई योजना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में प्रतिदिन तीन लाख नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) का टीका लगाने की योजना बनाने के निर्देश दिये हैं;

Update: 2021-03-19 18:26 GMT

मुंबई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में प्रतिदिन तीन लाख नागरिकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) का टीका लगाने की योजना बनाने के निर्देश दिये हैं।

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को सभी संभागीय आयुक्तों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। केंद्र ने राज्य में कोरोना टीकाकरण के लिए 134 निजी अस्पतालों को मंजूरी दी है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले तीन से चार महीनों में टीकाकरण की गति को तेज करते हुये प्राथमिकता के अनुसार सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

इस बीच महाराष्ट्र में कोविड-19 वैक्सीन की बर्बादी की दर छह प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने गर्मी के मौसम काे देखते हुये सभी टीकाकरण केंद्रों पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था करने ओर धूप से बचने के उपाय करने के सुझाव दिये हैं।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने टीकाकरण, कोरोना को लेकर जागरूकता, अस्पताल में भर्ती करने और मेडिकल कर्मचारियों की संख्या को लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं।

Tags:    

Similar News