ओपन स्कूल परीक्षा में अंग्रेजी विषय के लिए उड़नदस्ता दल गठित

हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के लिए पूर्व में उड़नदस्ता दल हेतु कर्मचारियों को जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण हेतु ड्यूटी लगाई गई थी;

Update: 2018-04-28 16:33 GMT

बेमेतरा।  छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के लिए पूर्व में उड़नदस्ता दल हेतु कर्मचारियों को जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण हेतु ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हे अस्थायी रूप से भारमुक्त किया गया है

किन्तु 4 मई को अंग्रेजी विषय की परीक्षा में उड़नदस्ता दल प्रमुख के साथ पुन: उपस्थित देना अनिवार्य है। तत्पश्चात उन्हें स्थायी रूप से भारमुक्त किया जायेगा।

उड़नदस्ता दल में शा.क.उ.मा.वि. बेमेतरा व्यायाम शिक्षक पी.एस. राजपूत, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जयप्रकाश करमाकर, शा.क.उ.मा.वि. बेमेतरा के व्याख्याता पंचायत पूजा वर्मा, शा. हाईस्कूल जिया के व्याख्याता पंचायत कु. संजू शर्मा, शा.क.उ.मा.वि. पचभैया के व्यायाम शिक्षक उपेन्द्र सेंगर, शा.क.उ.मा.वि. जेवरा के व्याख्याता पंचायत मृत्युंजय शर्मा, शा.क.उ.मा.वि. कारेसरा के व्याख्याता पंचायत मनीषा शर्मा, शा. हाईस्कूल लोलेसरा के व्याख्याता पंचायत हेमलता, सहायक विकासखंड अधिकारी नवागढ़ के कामिनी महिलांग, शा.क.उ.मा.वि. सेमरिया के व्यायाम शिक्षिका  पूनम ढोक, उ.मा. सरदा के व्यायाम शिक्षक सोमप्रभ श्रीवास, शा.क.उ.मा.वि. बालसमुंद के व्याख्याता पंचायत ओमप्रकाश मिश्रा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा भानू शर्मा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला लव साहू, उ.मा. खैरझिटीकला के व्यायाम शिक्षक खेमराज साहू, शा.क.उ.मा.वि. बालसमुंद के व्याख्याता पंचायत कु. राखी थदानी की ड्यूटी लगाई गई है।
 

Tags:    

Similar News