राहत सामग्री लेकर इजरायल पहंचा यूएई का पहला वाणिज्यिक विमान
कोवडि-19 से जूझ रहे वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री लेकर एतिहाद एयरवेज का विमान मंगलवार को इजरायल पहुंचा;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-20 09:26 GMT
यरुशलम । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोवडि-19) से जूझ रहे वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी के फिलिस्तीनियों के लिए राहत सामग्री लेकर एतिहाद एयरवेज का विमान मंगलवार को इजरायल पहुंचा और इसके साथ ही वह इजरायल में उतरने वाला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का पहला वाणिज्यिक विमान बन गया।
इजरायल के हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि मालवाहक विमान तेल अवीव के बाहरी क्षेत्र में स्थित बेन गुरियन हवाई अड्डा पर उतरा।
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनोन ने ट्वीट कर कहा, " पहली बार एतिहाद एयरवेज का मालवाहक विमान इजरायल के बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर उतरा। उम्मीद है कि जल्द ही हम यात्री उड़ानें भी देखेंगे।"
यूएई ने संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के समन्वय से यह विमान भेजा है।