मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज ताप्ती गंगा ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 19:59 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज ताप्ती गंगा ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक चुनार क्षेत्र में रेलवे स्टेशन पास दो युवक ताप्ती गांगा ट्रेन की चपेट में आ गये और उनके मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि एक युवक की उम्र लगभग 32 साल है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। दूसरे युवक की शिनाख्त चुनार क्षेत्र के सेटलमेंट एरिया निवासी बिलियम अनहेरी के 39 वर्षीय पुत्र बिलसेट लायन के रुप में की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस दूसरे युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।