पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवक की मौत

बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के जहागीरपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए खुदे गड्ढे में डूबकर आज दो युवक की मौत हो गई।;

Update: 2019-10-08 13:56 GMT

छपरा । बिहार के सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के जहागीरपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए खुदे गड्ढे में डूबकर आज दो युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सोनू कुमार (18) एवं रोहित कुमार (17) अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से खुदे पानी भरे गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर पड़े। गड्ढा ज्यादा गहरा होने के कारण दोनों ही युवक डूब गए और उनकी मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को गड्ढे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News