बिना मास्क घूमते 2 युवक गिरफ्तार
राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना पुलिस ने आज बिना मास्क के सड़क पर घूमकर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-24 03:29 GMT
अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना पुलिस ने आज बिना मास्क के सड़क पर घूमकर नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह के अनुसार राज्य सरकार के दिशानिर्देशों व कानून की अवहेलना करते हुए पाए जाने पर राजकीय अमृतकौर अस्पताल पर घूम रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।