पिकअप के पलटने से 2 महिलाओं की मौत
राजस्थान के पाली शहर के रामासिया गांव के समीप आज एक पिकअप के पलट जाने से दो महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये;
जयपुर। राजस्थान के पाली शहर के रामासिया गांव के समीप आज एक पिकअप के पलट जाने से दो महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये। दुर्घटना में घायल हुये लोगों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने कुछ यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।
पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के मारूबलडिया गांव के कुछ लोग पिकअप में सवार होकर रामदेवरा जा रहे थे तभी रामसिया गांव के समीप गाय को बचाने के प्रयास में पिकअप असंतुलित होकर पलट गयी।
इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गये। दुर्घटना में घायल हुये लोगों में प्रेम बाई, गीता बाई, तुफान सिंह, दिलीप सिंह, दल्ले सिंह,बलदेव सिंह, शंकर सिंह , दिलीप, अंदर सिंह, शंकर सिंह ,शिवसिंह और एक अन्य सभी एक ही गांव के निवासी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।