छत्तीसगढ़ के जंगली हाथी के हमले से हुई दो ग्रामीणों की मौत

छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मण्डल में बीती रात जंगली हाथियो के हमले में दो ग्रामीणों की मौत;

Update: 2019-07-30 17:26 GMT

रायगढ़। छत्तीसगढ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मण्डल में बीती रात जंगली हाथियो के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई।

वन विभाग से मिली सूचना के अनुसार बीती रात धरमजयगढ़ के कोइलार बस्ती में हाथियो का दल घुसकर एक किसान की बाड़ी में घुस गया।

उन्हे भगाने जैसे ही किसान करमसाय राठिया वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे सूंड में लपेटकर उछाल कर दूर फेंक दिया।

अपनी चपेट में ले लिया।गंभीर रूप से घायलावस्था में उसे सिविल अस्पताल पहुँचाया गया,जहा पर आक्सीजन समय से ना मिलने से इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। 

दूसरी घटना धरमजयगढ़ रेंज के क्रोन्धा गांव की है,जहा कल शाम कलिंदर राठिया दातुन तोड़ने जंगल की ओर गया था आज सुबह उसका क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वनकर्मी पहुंच गए हैं।घटना स्थल पर शव के पास मिले हाथी के पैरों के निशान के मद्देनजर माना जा रहा है कि उसे हाथी ने अपनी चपेट में लिया और मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News