पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
विजय नगर थाने की पुलिस को बीती रात मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों कों पकड़ने मेें कामयाबी मिली है;
गाजियाबाद। विजय नगर थाने की पुलिस को बीती रात मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों कों पकड़ने मेें कामयाबी मिली है जोकि वांछित चल रहे थे। आपको बता दे कि कल रात विजय नगर थाने की पुलिस को सूचना मिलीं की दो शातिर लूटेरे एल एन टी चौराहे सजवान नगर के पास लूट की योजना बना रहे इस पर पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए एस एच ओ नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ एल एन टी चौराहे पर जांच करने लगे तभी उन दोनों शातिर लुटरों को रोकने लगे तो गोलीबारी करते हुए भागने लगे तभी उप निरीक्षक अनिल कुमार ने अपने साथियों के साथ उनको मुठभेड़ कर उस जगह को घेर लिया ओर उनसे सरेंडर करने को बोला तो इस पर बदमाशों ने सरेंडर न करने के बजाय पुलिस पर गोली चला दी जिस पर पुलिस ने जबाबी करवाई करते हुए उनको पकड़ लिया जिसमें पुलिस को मौके से उनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।
एस एच ओ नरेश कुमार ने बताया कि यह राहगीरों व सवारियों को बैठाकर उनसे लूटपाट करते थे ओर इस लूट में कुछ दिन पहले इनके दो साथी आसिफ व अमीर पहले ही जेल जा चुके है। और इनके दो साथी ने कुछ दिन पहले एक हेमन्त नामक निवासी पौड़ी गढ़वाल के युवक को गाड़ी में बैठा कर उससे तमन्चे के बल पर उसका मोबाइल व नकदी छीन ली थी जिस सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है।
पकड़े गए दोनो लुटेरे पेशेवर लुटेरे है और इनके खिलाफ थाना विजय नगर में अलग-अलग मामलों में मुकदमे पंजीकृत है और पूर्व में भी जेल जा चुके है। लुटेरो की पहचान जाकिर पुत्र पप्पल निवासी अब्दुल हमीद कॉलोनी सेक्टर-12 प्रताप विहार व मेहराजुद्दीन पुत्र उमेरुद्दीन निवासी सादिक की पुलिया कैला भट्टा के रूप में हुई है।