प्रसूति वार्ड के एक बेड में दो-दो मरीज
सिम्स के पीपी सीटी महिला बच्चा वार्ड में मरीजों की संख्या अधिक होने से एक ही बेड में दो मरीजों को भर्ती किया गया है। ....;
बिलासपुर। सिम्स के पीपी सीटी महिला बच्चा वार्ड में मरीजों की संख्या अधिक होने से एक ही बेड में दो मरीजों को भर्ती किया गया है। सिम्सके प्रसूति वार्ड में बेड की कमी होने से एक ही बेड में एक साथ दो लोगों को रखा जा रहा है। जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं। वहीं एक साथ भर्ती होने से मरीजों में आपस में बहसबाजी भी होती है।
सिम्स के फीमेल वार्ड व चिल्डर्न वार्ड में हर दिन ज्यादा मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। जिससे सिम्स के जनरल वार्ड, मेल मेडिकल, फीमेल सर्जिकल व अन्य वार्डों में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो जा रही है कि वार्डों में बेड कम पड़ रहे हैं और सिम्स के चिर्ल्डन वार्ड, प्रसूति वार्ड में ऐसी ही मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है लेकिन इन दिनों इन वार्डों में एक भी बेड खाली नहीं है। एक बेड खाली होते ही दो मरीज पहले से ही वेटिंग में रह रहे हैं।
जिससे अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को शिफ्ट करने में बहुत परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि सिम्स अस्पताल में ऐसे ही आम दिनों में भी प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज उपचार के लिए आते हैं। लेकिन मौसम में हुए अचानक बदलाव से व तापमान बढ़ने से इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इससे लोग अस्पताल की पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन द्वारा अगर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में नौतपा व लू के दिनों में मरीजों को भर्ती कर इलाज करना मुश्किल हो जाएगा।