दो ट्रकों की भिडंत में लगी आग, पांच की जलकर मौत

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुयी भिडंत के बाद लगी आग से पांच लोगों की जलकर  मौत हो गयी है।;

Update: 2020-03-19 13:03 GMT

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के लालघाटी थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच हुयी भिडंत के बाद लगी आग से पांच लोगों की जलकर  मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार लालघाटी क्षेत्र स्थित बायपास मार्ग पर एक पुल के समीप कल रात दो ट्रकों के बीच आमने सामने की भिडंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी। घटना के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दोनों ट्रकों में सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग घायल है, जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

Full View

Tags:    

Similar News