प्रयागराज में दो ठग गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख की रकम बरामद
उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने घूरपुर क्षेत्र से गुरूवार को ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख 54 हजार पांच सौ रूपया बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-29 23:17 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस ने घूरपुर क्षेत्र से गुरूवार को ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख 54 हजार पांच सौ रूपया बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आज क्षेत्र में गश्त के दौरान लोगों को चकमा देकर ठगने वाले दो लोगों मीरपट्टी क्षेत्र निवासी अजीज खां और बाराबंकी के फतेहपुर इलाके के जगदीशपुर निवासी यासीन को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तीन लाख 54 हजार पांच सौ रूपया बरामद किया।
उन्होंने बताया कि इन लोगों ने कौशाम्बी के मंझनपुर निवासी रामकुमार से काम दिलाने के बहाने रूपये ठगे थे। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पकड़े गये आरोपयों को जेल भेज दिया गया है।