पिकनिक मनाने गए दो छात्रों की झरने में डूबने से हुई मौत
राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में आज झरिया महादेव के झरने में डूबने से दो छात्रों की मृत्यु;
चित्त्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में आज झरिया महादेव के झरने में डूबने से दो छात्रों की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने कहा कि गंगरार स्थित मेवाड़ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कुछ छात्र आज पिकनिक मनाने झरिया महादेव गए जहां सभी झरने के नीचे नहा रहे थे।
इसी दौरान दो छात्र फिसलकर नीचे कुंड में जा गिरे। कुंड में करीब चालीस फीट पानी होने एवं झरने के तेज बहाव से वे पानी में डूब गए।
इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव निकवाये गये।
पुलिस ने कहा कि मृत छात्रों में एक झारखंड और दूसरा बिहार का निवासी हैं। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी दे दी है।
शवों को पारसोली के स्वास्थ्य केंद्र रखवाया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।