हिरासत में लिए गए पीडीपी के दो वरिष्ठ नेता, महबूबा मुफ्ती ने बताया मनमानी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर जिले अनंतनाग से पीपुल्स डेमोक्राटिक पार्टी (पीडीपी) के दो वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया है;

Update: 2020-12-21 16:42 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को दक्षिण कश्मीर जिले अनंतनाग से पीपुल्स डेमोक्राटिक पार्टी (पीडीपी) के दो वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पीडीपी के नेता सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया देते हुये इस कार्रवाई को मनमानी करार दिया है।

महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, '' जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव परिणामों से पहले पीडीपी नेता सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को मनमाने तरीके से हिरासत में लिया जाना पूरी तरह से अराजकता है। यहां हर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ‘ऊपर से ऑर्डर है’ का हवाला देते हुये काेई जानकारी न होने की बात करता है। जम्मू-कश्मीर में अब कोई कानून नहीं है।”

Tags:    

Similar News