लूटे हुए चने से भरे ट्रक के साथ दो लुटेरे दबोचे

खोड़ा थाना की पुलिस ने जांच के दौरान दो लुटेरो को पकड़ने में एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की जब लुटेरे लूटे हुए चने के ट्रक को गाजियाबाद से होते हुए बेचने की फिराक में जा रहे थे;

Update: 2018-04-22 14:02 GMT

गाजियाबाद। खोड़ा थाना की पुलिस ने जांच के दौरान दो लुटेरो को पकड़ने में एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की जब लुटेरे लूटे हुए चने के ट्रक को गाजियाबाद से होते हुए बेचने की फिराक में जा रहे थे कि पुलिस ने रात में जांच के दौरान एनएच 24 के पास नहर के नीचे से पकड़ा जब वह दिल्ली से ट्रक लेकर गाजियाबाद की खोड़ा सीमा में दाखिल हुए तो पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो वह ट्रक छोड़कर भागने लगे जिस पर पुलिस ने तुरन्त भाग कर लुटेरे के दो साथियों को पकड़ लिया।

खोड़ा थाना में एस पी सिटी ने प्रेस वार्ता में बताया कि दो सप्ताह पहले लुटेरों ने दिल्ली की गीता कॉलोनी बायपास से 420 बोरी छोले के ट्रक को हथियार बन्द लुटरों ने इस ट्रक लूटने की घटना को अन्जाम दिया ओर ट्रक चालक ओर कन्डक्टर को थोड़ी दूरी पर जाकर धक्का दे दिया उसके बाद ट्रक को लेकर लोनी के एक मकान में माल के साथ उतार दिया।

पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने दिल्ली के व्यापारी जमील उर्फ जामिलु निवासी दिल्ली को 207 लूटे हुए चने के बोरे बेच दिए थे जिनके रुपए अभी तक नहीं मिले हैं और बाकी के 150 बोरे टाटा 407 में और दस बोरे एस्टीम कार में रखकर उनको बेचने के ले जा रहे थे और यह बोरे भी जमील को ही देने थे आज हम जब उसका इंतजार कर रहे थे कि तभी पुलिस ने पकड़ लिया। 

पुलिस ने लुटेरो से चोरी एक एस्टीम कार, एक टाटा 407, एक चाकू, एक तमंचे एक ज़िन्दा कारतूस, एक चाकू, लूटी गई 160 बोरी चने की बरामद किए।  पकड़े गए लुटेरे साजिद और सुनील है इनको जेल भेज दिया गया है और फरार साथी भरती, नत्था और जमील फरार है जिनको पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही हैं।

Full View

Tags:    

Similar News