हाईवे पर लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार
हाईवे पर लूटपाट और अपहण की वारदात को अंजाम देने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की सफलता मिली है;
बिलासपुर। हाईवे पर लूटपाट और अपहण की वारदात को अंजाम देने वाले अंर्तराज्जीय गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की सफलता मिली है। आरोपियों से लूटी हुई कार, मोबाइल नकदी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने बताया कि विगत पांच महीने से राज्य के विभिन्न राजमार्गों एवं नेशनल हाइवे पर अपराधियों का गिरोह लगातार लूटपाट और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
इस गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की थी। इनके साथ चोरी का माल खरीदने वाले 6 लोगों को पकड़ा गया और उनसे 2 कार और 15 मोटर साइकिलें बरामद की गई थी। गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की पकड़ से बाहर लूटपाट और अपहरण की घटना को अंजाम दे रहे थे। बीती रात पुलिस को थाना चकरभाठा स्थित शेरे पंजाब ढाबे के आसपास महाराष्ट के नंबर वाली स्विफ्ट कार में संदेहियों के होने की सूचना मिली।
क्राइम ब्रांच ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी कर उनकी तलाश कर रही थी। रायपुर मुख्यमार्ग में पुलिस को देख आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। क्राइम ब्रांच के आरक्षक सरफराज खान और विकास यादव ने दिलेरी का परिचय देते हुए आरोपियों की कार के सामने पुलिस की कार खड़ी कर घेर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य क्रिस्टोफर और नरेश सिंह चौहान उर्फ मोना ने जुर्म करना स्वीकार किया। उनके पास से स्विफ्ट कार सोने की चेन का टुकड़ा, 87 हजार नकद पांच मोबाइल फोन, वाहनों के फर्जी नंबर, प्लेट्स 15 आरसी बुक एवं भारी मात्रा में नशीली कोरेक्स और नाइट्रा जैसी दवाएं बरामद हुई।
आरोपी लूटपाट के दौरान प्रार्थी को दवाइयों को खिलाकर बेहोश एवं अचेतन जैसी स्थितियों में छोड़कर भाग जाते थे। आरोपियों का एक साथी संजू गोस्वामी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपियों को पकड़ने में सीएसपी नसर सिद्दीकी, हेमंत आदित्य, अनिल साहू, विनोद यादव, वीरेन्द्र साहू, निसार परवेज की भूमिका रही।