झांकी देख लौट रहे दो को सूमो ने कुचला
नवरात्र पर आयोजित नैना देवी की झांकी का दर्शन कर लौट रहे दो युवाओं की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-01 16:26 GMT
नवापारा-राजिम। नवरात्र पर आयोजित नैना देवी की झांकी का दर्शन कर लौट रहे दो युवाओं की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। भेंड्री निवासी दोनों युवक झांकी के कार्यकर्ता थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर फरार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शुक्रवार रात 9 बजे देवपुरी रायपुर से पहुंचा दर्शनार्थियों का जत्था जिसमें महिलाएं अधिक थीं, सूमो से झांकी देख लौट रहे थे। भेंड्री से एक किमी दूर मौहापारा में नवापारा से आ रहे दो बाइक सवार की सूमो से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों युवकों की पहचान भेंड्री निवासी घनश्याम यादव एवं यशवंत पिता खोरबाहरा यादव के रूप में की गई।