मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2017-12-20 17:14 GMT

सिवनी।  मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कुरई पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बड़झिर निवासी यालसिंह (45), श्यामवती बाई (40) और एक अन्य युवक मोटरसायकिल पर सवार होकर गोपालगंज से मोहगांव की ओर जा रहे थे।

तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सिवनी-नागपुर मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसायकिल को टक्कर मार दी।मोटरसायकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

गंभीर रूप से घायल यालसिंह एवं श्यामवती बाई को जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने यालसिंह को मृत घोषित कर दिया।
महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।वहीं लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले धूमा के पास ट्रक और ऑटो की भिंड़त में तीन स्कूली छात्राएं घायल हो गयी।

धूमा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे जबलपुर से सीमेंट लेकर धूमा आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने धारपाठा से स्कूली छात्राओं को धूमा लेकर आ रहे आॅटो को टक्कर मार दी।भिंड़त में तीन छात्राएं घायल हुई हैं।छात्राओं को हाथ, पैर और सिर में चोटें आई है।

 

Tags:    

Similar News