खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
मध्यप्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद और सघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-10 17:31 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में पशु चराने को लेकर हुए दो पक्षों के विवाद और सघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।
थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया कि कल रात भेड़ाघाट इलाके के घंसौर गाँव में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के विवाद हो गया। इसी बीच दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में खेमचंद यादव (55) और रामजी यादव (45) की मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश शुरू की जा रही है।