सिलेंडर के विस्फोट से 2 लोगों की मौत, 11 घायल

  बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के विद्याधर मुहल्ला में कल देर रात सिलेंडर के विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।;

Update: 2017-10-27 11:17 GMT

खगड़िया।  बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के विद्याधर मुहल्ला में कल देर रात सिलेंडर के विस्फोट  से दो लोगों की मौत हो गयी तथा 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अजीत उर्फ बजरंगी (14) अपने साथी गोलु (14) के साथ सिलेंडर से बैलून में गैस भर रहा था तभी सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबकि अन्य को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News