उप्र : बलिया सड़क हादसे में 2 लोगों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बलिया के दुबहर क्षेत्र मे आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-14 23:29 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के दुबहर क्षेत्र मे आज शाम हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार बिहार के भोजपुर जिले के सरयां निवासी सुनील सिंह(41) और हनुमंत सिंह(70) मोटरसाइकिल से बैरिया की ओर जा रहे थे। बसरिकापुर चट्टी के पास बैरिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे सुनील सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि हनुमंत सिंह की जिला अस्पताल मे ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद भाग रहे स्कार्पियों चालक को वाहन के साथ पकड़ लिया है ।