कार और ट्रक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

पंजाब में मुकेरियां के निकट हाजीपुर चौक पर आज सुबह कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये।

Update: 2018-03-10 16:52 GMT

होशियारपुर। पंजाब में मुकेरियां के निकट हाजीपुर चौक पर आज सुबह कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि घटना उस समय समय हुई अब एक कार ओवरटेक करते हुये सामने से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ने के बाद सड़क किनारे ग्रिल से टकरा गई वहां ट्रक पलट गया।
इस दौरान इस घटना में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त रमेश मसीह और कार चालक डॉमिनिक के रूप में की गई है। कार सवार दो गम्भीर रूप से घायलों में एक महिला को अमृतसर और एक व्यक्ति को गुरदासपुर रैफर किया गया है। घायल ट्रक चालक को दुसुआ में भर्ती कराया गया है।घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।एक अन्य घायल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

Tags:    

Similar News