ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत

बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में कल देर रात ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गये;

Update: 2017-10-02 16:40 GMT

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में कल देर रात ताजिया जुलूस के दौरान करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गये। नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने आज यहां बताया कि मिल्की गांव में देर रात निकले जुलूस के दौरान अचानक ताजिया विद्युत तार से सट गया।

इस दुर्घटना में मोहम्मद इम्तियाज (21) और मोहम्मद महमूद (50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गये गये।
सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि हादसे में यदि विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही सामने आती है तो दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस बीच जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे दी गयी है। वहीं, घायलों को 25-25 हजार रुपये सहायता राशि दी गई है।
 

Tags:    

Similar News