शिवपुरी जिले में दो लोगों ने की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली।
By : एजेंसी
Update: 2019-12-10 11:30 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में दो व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के रायश्री गांव निवासी महेंद जाटव (26) ने कल शाम अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने कहा कि इसी तरह जिले के बदरवास में कल ही बाइस वर्षीय पप्पू केवट ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। बदरवास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों ही मामलों में आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।