स्वाइन फ्लू से दो मरीजों की मौत
मध्यप्रदेश के जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला और एक युवक की मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-31 21:50 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला और एक युवक की मौत हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एम एम अग्रवाल ने आज बताया कि अस्पताल में भर्ती स्वाइन फ्लू पीडित 58 वर्षीय महिला तथा 27 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
महिला आधारताल तथा युवक ग्रामीण क्षेत्र कटंगी का निवासी था।
इसके पूर्व स्वाइन फ्लू से पीडित जबलपुर की एक महिला की मौत उपचार के दौरान नागपुर में हुई थी। श्री अग्रवाल ने बताया कि जबलपुर में अभी तक 24 मरीजों में स्वाइन फ्लू की बीमारी पाई गयी है, जिसमें से तीन की मौत हो गयी है।