ढाबे में परोसी जाती रही शराब दो पक्षों विवाद, थाने में ताला

 मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के ढाबो में बीती रात ढाबो में जमकर परोसी जाती रही शराब;

Update: 2018-08-08 13:53 GMT

मुंगेली।  मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र के ढाबो में बीती रात ढाबो में जमकर परोसी जाती रही शराब। देर रात पौने दो बजे जरहागांव के समीप मित्र मिलन ढाबें के सामने शराब पीने की बाद दो पक्षों में हुई जमकर हिंसक विवाद इस घटना के बाद जब लोगो ने जरहागांव थाने पहुंचे तब थाने में ताला लटकता मिला जिसके बाद मारपीट में घायल पक्ष ने सिटी कोतवाली मुंगेली पहुंच रिपोर्ट लिखाई सिटी कोतवाली पुलिस ने कबीर वार्ड मुंगेली निवासी वसीम खान की सूचना पर करन ठाकुर,  दुष्यंत निर्मलकर  एव अन्य दर्जन अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 324, 34 शून्य में किया गया।

एक तरफ आबकारी विभाग पूर्णतया सार्वजनिक स्थानों, ढाबो में शराब पीने पर प्रतिबंध की दुहाई देते रहते है बहुत हद तक मुंगेली एव आसपास क्षेत्रों में कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है।वही दूसरी तरफ  जरहागांव क्षेत्र में पूरी रात शराबियों के जमघट लगने से आबकारी नीति एव पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

Tags:    

Similar News