पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में 2 जवान घायल
जम्मू पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए;
जम्मू पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के आज जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुये पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गये।
इसी बीच, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भी भारी गोलीबारी की।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों के अलावा स्वचालित हथियारों से हमला किया और मोर्टार भी दागे। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की ओर से की गयी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसमें पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान होने का अनुमान है।
इसके अलावा पाकिस्तानी सेना ने मेंधर सेक्टर में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें दो घरों को नुकसान पहुंचा है।