हरदोई में दो नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या बढ़कर हुई छह

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड़-19 से पीडित लोगों की संख्यार बढ़कर छह हो गयी

Update: 2020-05-12 12:33 GMT

हरदोई । उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में कोविड़-19 से पीडित लोगों की संख्यार बढ़कर छह हो गयी।

अपर जिलाधिकारि संजय सिंह ने आज बताया कि कुल छह मरीजों में दो की रिपोर्ट बाद में निगेटिव आने के बाद घर जाने दिया गया। अब जिले में कुल चार एक्टिव मरीज हैं।

उन्होने बताया कि गुजरात से लौटे दोनों प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने रात में ही उन्हें लखनऊ के बख्शी तालाब भेजा। दोनों श्रमिक कैसे अपने गांव पहुंचे,उसके बाद किन किन से मिले और उनके परिजनों के संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तैयार करके क्वारंटीन किया गया है। दोनों के मुहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित करके स्वास्थ्य महकमा कोविड.19 के प्रोटोकॉल के हिसाब से कार्रवाई कर रही है।


Full View

Tags:    

Similar News