सतना में कोरोना के दो नए मामले आए, संख्या सात हुयी
मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच से बढकर सात हो गयी;
सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच से बढकर सात हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त रिपोर्ट में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गयी है। इनमें से एक्टिव केसों की संख्या 6 है, जबकि जिले के पहले कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित दो नये मरीजों में से एक पूर्व में मिले संक्रमित के साथ गुजरात के सूरत से आया था तथा दूसरा अमदरा के समीप ग्राम गौरैया का निवासी है।
दो नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद प्रशासन के अधिकारी मेडिकल और पुलिस टीम लेकर गांव पहुंच गए और देर रात गांव को सील कर दिया। कोरोना संक्रमित की कांटेक्ट लिस्ट बना कर ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। बताया गया कि सभी कोरोना पाजिटिव जिले के बाहर से आए हैं।