महाभियोग प्रस्ताव खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस के दो सांसद

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जहां पर उन्होंने याचिका दाखिल की।;

Update: 2018-05-07 13:15 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जहां पर उन्होंने याचिका दाखिल की।

याचिका में कहा गया है कि महाभियोग के नोटिस को रद्द करना मनमाना और गैरकानूनी है। कांग्रेस के सांसदों ने याचिका में मांग करते हुए कहा कि जजों की एक कमिटी बनाई जाए जो सीजेआई  पर लगे आरोपों की जांच करें। 

आपको बता दें किं पंजाब से सांसद प्रताप सिंह बाजवा और गुजरात से सांसद अमी हर्षाड्रे याग्निक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। 

सीजेआई के खिलाफ कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां  एक साथ मिलकर महाभियोग प्रस्ताव लेकर आई थी जिसे वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया था।

Full View

 


 

Tags:    

Similar News