बस्ती में दो और जमाती कोरोना वायरस से संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 16

उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों के मिलने से जिले में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी;

Update: 2020-04-15 09:38 GMT

बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित दो और मरीजों के मिलने से जिले में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आई रिपोर्ट में दो व्यक्तियों को कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है| बस्ती जिले में कोरोनावायरस से ग्रसित क्योंकि संख्या 16 तक पहुंच गई है| संक्रमित दोनों जमातियों को बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था।

उन्होंने बताया कि इसमें से एक 55 वर्ष का है । वह मल्हार रुधौली क्षेत्र का निवासी है जबकि दूसरा 30 वर्षीय युवक महाराष्ट्र के नालासोपारा का है। इन दोनों को मिलाकर जिले में कोरोनावायरस से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या 16 तक पहुंच गई है|

दोनों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर अगली कार्ययोजना तैयार की है।

Full View

Tags:    

Similar News