साबरमती जेल के स्नानगृह से मिले दो मोबाइल फोन
गुजरात में अहमदाबाद शहर के रानीप क्षेत्र की सेंट्रल जेल के स्नानगृह में दो मोबाइल फोन मिले
By : एजेंसी
Update: 2018-09-14 17:40 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर के रानीप क्षेत्र की सेंट्रल जेल के स्नानगृह में दो मोबाइल फोन मिले।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि साबरमती सेंट्रल जेल की नई जेल के बेरेक-5 में जांच के दौरान सिमकार्ड लगे दो मोबाइल फोन स्नानगृह से गुरुवार रात बरामद किए गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।