जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 11:33 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लिट्टर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने तड़के अभियान की शुरुआत की।
सुरक्षा बलों को आता देख आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मौके पर ढेर हो गए।
अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।