बुजुर्ग से दिनदहाड़े 2 नकाबपोश बदमाशों ने नकदी छीनी
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से दो बदमाशो ने नकदी छीनने का मामला प्रकाश में आया है;
रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में दिनदहाड़े बुजुर्ग से दो बदमाशो ने नकदी छीनने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर फरार हो गए। उधर पुलिस मामले को लेनदेन का बताते हुए जांच करने व जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। जानकारी अनुसार
कस्बा के मौहल्ला नाईरंगरेजान निवासी बुजुर्ग अल्लाहबक्स जेवर विधायक के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह के यहां वर्षो से काम करते है। आरोप है शनिवार दोपहर बाद अल्लाहबक्स उनकी दुकानों से किराया लेकर लौट रहे थे।
इसी दौरान सरकारी अस्पताल के सामने बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनसे 12 हजार रुपए लूट लिए तथा पीड़ित के विरोध करने पर मारपीट कर फरार हो गये। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मामला जानकारी में आया है तथा आपसी प्रतीत हो रहा है।
बाइक सवारों ने कुछ देर बुजुर्ग से बात की थी तथा इसके बाद रुपए लिए थे। मामले की जांच तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।