कार सवार परिवार से दो लाख रुपए की लूट
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर मार्ग पर झाबुआ-राणापुर के मध्य ढेकल घाट के पास अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार सवार एक परिवार से करीब दो लाख रुपए लूट लिए;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 18:50 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के राणापुर मार्ग पर झाबुआ-राणापुर के मध्य ढेकल घाट के पास अज्ञात बदमाशों ने हथियार दिखाकर कार सवार एक परिवार से करीब दो लाख रुपए लूट लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक विजय जैन अपनी कार से कल रात गुरु महाराज के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी ढेकल घाट के ऊपर कुछ ट्रक खराब हो जाने से अघोषित जाम लगा था।
इसलिए विजय ने कार वहीं रोकी। इस दौरान चार बदमाश अचानक झपट पड़े और महज चार से पांच मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लुटेरे एक लाख 80 हजार रुपए के सोने के आभूषण और 12 हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।