लखनऊ में सीवर लाइन की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत

लखनऊ में बुधवार को सीवर लाइन की सफाई कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों को बेहोशी की हालत में सीवर से निकाला गया था;

Update: 2024-05-01 23:40 GMT

लखनऊ। लखनऊ में बुधवार को सीवर लाइन की सफाई कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों को बेहोशी की हालत में सीवर से निकाला गया था।

बताया गया है कि लगभग दो घंटे तक दोनों मजदूर सीवर में ही पड़े रहे, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल पाई।

ये मामला लखनऊ के वजीरगंज थाने के रेजीडेंसी के सामने का है।

किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक दोनों बाप-बेटे थे और सीतापुर के शाह जलालपुर के रहने वाले थे।

दोनों कर्मचारियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News