दिल्ली में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 2 घायल
दिल्ली में विवेक विहार सूर्या नगर ट्रैफिक सिग्नल के समीप रविवार को एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-29 02:04 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में विवेक विहार सूर्या नगर ट्रैफिक सिग्नल के समीप रविवार को एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए।
मृतकों में प्रभजोत सिंह (18) और रुबल (20) शामिल हैं। घायलों में केशव और अर्शदीप शामिल हैं।
दुर्घटना के बाद चारों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रुबल और प्रभजोत को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर थाना विवेक विहार को दुर्घटना की सूचना मिली।