महाराष्ट्र :बस पलटने से दो मरे, 20 घायल

महाराष्ट्र के सांगली जिले में मिराज-पंधरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विट्ठलवादी पेट्रोल पंप के पास एक निजी बस के पलट जाने से एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये;

Update: 2017-12-30 10:46 GMT

सांगली । महाराष्ट्र के सांगली जिले में मिराज-पंधरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विट्ठलवादी पेट्रोल पंप के पास एक निजी बस के पलट जाने से एक महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गयी तथा 20 अन्य लोग घायल हो गये।


पुलिस के मुताबिक निजी बस कोल्हापुर से सोलापुर की ओर जा रही थी कि रास्ते में एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में सड़क किनारे गढ्ढे में जा गिरी। घायलों में बस का चालक भी शामिल है।सभी घायलाें को मिराज सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पहचान हीना शेख (25) और उसके बच्चे सुबाजीना के रुप में की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News