ट्रक की टक्कर से नगर सैनिक सहित दो की मौत
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर से काम निपटाकर घर लौट रहे नगर सेना के जवान व उसके दोस्त को शुक्रवार की शाम सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी;
वाड्रफनगर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर से काम निपटाकर घर लौट रहे नगर सेना के जवान व उसके दोस्त को शुक्रवार की शाम सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों अपने-अपने घर के इकलौते पुत्र थे। दोनों जैसे ही बनारस मार्ग पर स्थित ग्राम पनसरा मोड़ के पास पहुंचे थे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर मारने के बाद ट्रक भी खरहरा पुल के नीचे जाकर पलट गया। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित ग्राम इंजानी निवासी अनुराग पटेल पिता कृष्णा पटेल 26 वर्ष नगर सैनिक के पद पर पदस्थ था। फिलहाल वह बलरामपुर लाइन में ड्यूटी कर रहा था। शुक्रवार को वह गांव के ही अपने दोस्त शोभनाथ ठाकुर पिता श्यामदास ठाकुर 28 वर्ष के साथ किसी काम से वाड्रफनगर आया था।
शाम करीब 6.30 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। वे बनारस मुख्य मार्ग पर ग्राम पनसरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी.0548 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से दोनों सड़क किनारे सिर के बल गिरे और उनकी वहीं मौत हो गई। इधर ट्रक भी अनियंत्रित होकर खरहरा पुल में पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक अमर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पंचनामा पश्चात दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात शनिवार को उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
घर में पसरा मातम
सड़क दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत की खबर जैसे ही उनके परिजनों तक पहुंचीं उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में यह खबर फैलते ही वहां मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने-अपने घर के इकलौते पुत्र थे।